PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-दिसंबर महीने में सर्दियों की छुट्टियों और शादियों के सीजन के कारण ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। जोधपुर मंडल से संचालित होने वाली 17 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के कुल 43 अस्थायी डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया-लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके। यह व्यवस्था 1 से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी, जिससे वेटिंग लिस्ट वाले सैकड़ों यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की उम्मीद है।इन प्रमुख ट्रेनों में बढ़ेंगी सीटें
जयपुर-जोधपुर और रणकपुर एक्सप्रेस
जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट (22977/78) में 1 फर्स्ट कम सेकेंड एसी और 1 थर्ड एसी का कोच बढ़ेगा। वहीं हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस (14707/08) में 1 थर्ड एसी डिब्बा लगाया जाएगा।
इंदौर और रणथम्भौर एक्सप्रेस
जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस (14801/02) और रणथम्भौर सुपरफास्ट (12465/66) में जनरल यात्रियों का भी ख्याल रखा गया है। इन दोनों ट्रेनों में 1 स्लीपर के साथ-साथ 3-3 जनरल डिब्बे भी बढ़ाए जा रहे हैं।
मरुधर और जोधपुर-दादर एक्सप्रेस
वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14854/64/66 सीरीज) में 1 थर्ड एसी कोच की बढ़ोतरी की गई है। जबकि जोधपुर-दादर एक्सप्रेस (14807/08) में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर कोच बढ़ाए जाएंगे, जिससे मुंबई जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेनें
भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट (20483/84) और बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (04827/28) में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर कोच एक्स्ट्रा लगेंगे। वहीं तिरुचिरापल्ली हमसफर (20481/82) में 1 स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
साबरमती और अन्य रूट
जोधपुर-साबरमती (20485/86) और साबरमती-जैसलमेर (20492/91) में 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर कोच बढ़ेंगे। इसके अलावा बीकानेर-कोलकाता, बीकानेर-बांद्रा और बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट में भी 1-1 थर्ड एसी और स्लीपर कोच की बढ़ोतरी की गई है। श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफर में 1 थर्ड एसी कोच अतिरिक्त लगेगा।
