PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में गणपतसिंह हत्याकांड के 15 महीने बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं। बेटे के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर 80 साल की बुजुर्ग मां 9 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी रही।
देर शाम जालोर-सिरोही सांसद और राजपूत समाज के लोग पहुंचे। समझाइश के साथ परिजनों का अनशन समाप्त करवाया। वहीं राजपूत समाज ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मामले का खुलासा नहीं हुआ तो अब उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि मृतक व्यापारी गणपत सिंह की पत्नी, बेटा-बेटी, भाई-भाभी समेत 5 परिजन लगातार 9 से यह भूख हड़ताल पर थे।
हत्याकांड में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे आक्रोशित राजपूत समाज समेत 36 कौम के लोगों ने मंगलवार से कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव शुरू किया था।
यहां सुबह 11 बजे से कई गांवों के लोग जुटना शुरू हुए थे। इस दौरान धरना स्थल पर समाज के नेताओं ने संबोधित भी किया। राजपूत समाज की कई महिलाएं भी महापड़ाव में शामिल होने पहुंची थीं। दिनभर प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। इस दौरान समाज के नेताओं ने 30 दिन में हत्यारों को पकड़ने की मांग रखी थी। साथी ही अल्टीमेटम दिया कि ऐसा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
