PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-पिण्डवाड़ा नगर के आमली रोड क्षेत्र में सोमवार देर रात घर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन से चार युवक बाइक ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दे दिए।
पुलिस ने बताया कि आमली रोड निवासी अर्जुन मीणा की साइन बाइक उनके घर के बाहर खड़ी थी। देर रात चोर मौके पर पहुंचे और कुछ ही मिनटों में बाइक का ताला तोड़कर उसे लेकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुन मीणा ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अपने कब्जे में लिए और जांच शुरू की। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है और क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है।
फिलहाल बाइक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर लिया
