PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में तीन नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ करने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पीड़िताओं के परिजनों ने थाने में छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मांगीलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला ने बताया- पीड़ितों की शिकायत पर थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया।
बात नहीं मानी तो गाली-गलौज कर हाथापाई करने लगा
प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 साल की बेटी व पड़ोसियों की 17 साल की दो बेटियां 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। लौटते समय आरोपी उनके पीछे-पीछे आने लगा। जबरन बातचीत और मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची देने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने तीनों बालिकाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।
आरोप है कि उसने बालिकाओं की चुनरी खींचने का प्रयास किया और उन्हें धमकी दी कि यदि किसी को बताया या पुलिस में रिपोर्ट की। वह पेट्रोल डालकर जला देगा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। इससे आरोपी बाइक से मौके से फरार हो गया। बालिकाओं ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई।
पुलिस पर शुरुआत में मामला दबाने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस द्वारा मामले को दबाने और समझौते का दबाव बनाने का प्रयास भी किया गया। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को शिकायत दी गई। रिपोर्ट में बताया- आरोपी राजनीतिक दबाव से मामले को रफा-दफा करवाना चाहता था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी वाघेला ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है। पीड़ित पक्ष को आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
