PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कोसेलाव श्मशान में कास्ट गृह का भूमि पूजन भामाशाह जेताराम बोराणा ने किया, लकड़ी भंडारण की सुविधा मिलेगी
तखतगढ 25 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) कोसेलाव में श्मशान घाट में सबसे बड़ी प्रोब्लम हो रही थी बारिश की टाइम ऐसे भामाशाह को कोटि-कोटि प्रणाम कोसेलाव गांव के श्मशान घाट में लकड़ी भंडारण के लिए एक कास्ट गृह का हाल ही में भूमि पूजन किया गया। इस निर्माण से श्मशान में हर मौसम में लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी भामाशाह जेताराम बोराणा द्वारा 41×45 फीट आकार के इस कास्ट गृह का निर्माण आरसीसी से करवाया जा रहा है। भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर गांव के कई प्रमुख व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।
इनमें सरपंच सोनी देवी हनुमान भाटी,पंचायत समिति सदस्य बलवंत परिहार, उप सरपंच महावीर सिंह, भामाशाह जेतारामजी बोराणा, भैरा रामजी माली, दिनेश मीणा, मांगीलालजी हीरागर, हिम्मत जी मीणा, खेताराम जी घांची, हरीश सोलंकी, जगदीश सोलंकी, नारायण जी, दीपारामजी घांची, हनुमानजी सोलंकी, जोरारामजी भक्त, मंशाराम, नरेश सोलंकी, दलजी और शेररामजी शामिल थे समस्त ग्रामवासियों ने जेताराम सोलंकी के इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया समस्त ग्राम वासियों ने

