PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कूल भवन का किया लोकार्पण
बाली। उपखण्ड के चामुंडेरी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोनी सीता देवी उम्मेदमल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से चामुंडेरी राणावतान पहुंचे। यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री बाबूलाल खराड़ी, मंत्री जोराराम कुमावत,ओटाराम देवासी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने यहां हजारों करोड़ो के विकास कार्यो के शिलान्यास भी किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए शिक्षा सड़क बिजली रोजगार पर जोर देते हुए कहा-पिछली सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे। अब एक भी पेपर लीक हुआ तो बताए। पहले नेताओ के रिश्तेदार पास होते थे, अब मजदूर-गरीब का बेटा पास होता है। उन्होंने सपनों को तोड़ने का काम किया, हमने सपनों को साकार करने का काम किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा क्षेत्र के विकास की मंशा के चलते खुले मन से विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की भरपूर पसन्सा की। मुख्यमंत्री ने यहां पढ़ने वाले छात्रों को जब इतनी सुविधाएं मिलेंगी, तो वह आगे जाकर हमेशा इसे याद करेंगे। जब हेलिकॉप्टर में आ रहा था तो जवाई बांध को भरा हुआ देखकर बहुत अच्छा लगा। मैं भी एक किसान परिवार से आता हूं। बांध से पानी मिलेगा तो किसान खुशहाल होंगे।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सबोधन में कहा कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा बीजेपी सरकार द्वारा सड़क पानी चिकित्सा बिजली सहित विभिन्न क्षेत्र में बाली क्षेत्र के विकास पर आभार जताने पर राठौड़ ने कहा बाली के साथ पूरा राजस्थान विकास की ओर अग्रसर है बाली से विधायक राणावत भी यहा की जनता के लिए विकास पुरुष है और उसी की बदौलत बाली विकाश सील हो रहा मदन राठौड़ ने कहा इसी के चलते बाली की जनता ने लगातार 6 बार जिताया इस लिए सिकशर बोलते है प्रदेसाध्यक्ष ने विधायक रानावतं की सराहना की।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। भामाशाह परिवार में बहुत अच्छा भवन बनाया है। भामाशाह अपनी मेहनत की कमाई जन्मभूमि पर लगाए, वह अपने बिजनेस के निवेश भी यहां करे।

मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधे विघालय भवन पहुचे जहा मुख्यमंत्री ने भवन का फीता काट लोकार्पण किया गणेश भगवान की पूजा भी की इस दौरान प्रदेसाध्यक्ष मदन राठौड़ मंत्री ओटाराम देवासी विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत प्रसासक जसवंत राज मेवाडा दानदाता परिवार व दिनेश सोनी , विकास कमेटी अध्यक्ष डॉ महावीर सिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा, समाज सेवी बंशीलाल मेवाडा भी मौजूद रहे यहा मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्मित विघालय भवन का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा- भामाशाह ने स्कूल बिल्डिंग बनाई तो उनकी इच्छा थी कि मुख्यमंत्री इस भवन का उद्घाटन करे। आज यह इच्छा पूरी हो गई।


भामाशाह सोनी परिवार की सीतादेवी, उम्मेदमल, तुलसीराम ने इस स्कूल का निर्माण कराया है। स्कूल के निर्माण में 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए की लागत आई है।
कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत ने सबोधन भाषण में मुख्यमंत्री प्रदेसाध्यक्ष ओर विधायक का आभार जताते हुए दानदाता परिवार की सराहना करते हुए कहा आज उत्सव ही नही क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि बालिकाओं को आधुनिक सुविधा युक्त विघालय भवन मिला जिसका उद्धघाटन मुख्यमंत्री ने किय्या
इस दौरान जिला प्रमुख रश्मि सिंह मंत्री बाबूलाल खराड़ी, मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं,संत दाता महेंद्र सिंहजी राणावत, जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी महामंत्री भरत त्रिवेदी मौजूद रहे।
सभा मे बड़ी संख्या में माता बहनो ग्रामीणों ने पहुच कर भाग लिया।






