PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पिता और पुत्र दोनों को बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में दोनों घायल हो गए।
मामला शहर के टैगोर नगर कच्ची बस्ती का है। इस दौरान आंखों में मिर्ची डाल लाठियों से पिटाई कर दी। दोनों का इलाज बांगड़ हॉस्पिटल में चल रहा है।सामान लेने जा रहा था, तभी किया हमला
पुलिस के अनुसार पाली शहर के टैगोर नगर कच्ची बस्ती में रहने वाले 32 साल के राजू पुत्र वचनाराम घर के पास जनरल स्टोर पर सामान लेने जा रहा था।
इस दौरान बस्ती में रहने वाले एक परिवार के लोगों ने रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर लाठियों से मारपीट की। बेटे पर हमला होते देख 55 साल के पिता वचनाराम आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की।
इस दौरान पिता-पुत्र दोनों को लाठियों से बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंची और घायलों के बयान लिए।


