PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते रेल सेवाओं में बदलाव की जानकारी दी है। आउवा और भिंवालिया स्टेशनों के बीच एक ब्रिज पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस वजह से कई रेलसेवाएं रद्द, मार्ग परिवर्तित, रीशेड्यूल और रेगुलेट की जाएंगी।
रद्द होने वाली प्रमुख रेल सेवाएं
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ब्लॉक की वजह से ये ट्रेनें रद्द रहेंगी-
गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा, 27 और 28 नवंबर को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा, 28 और 29 नवंबर को रद्द रहेगी।
मार्ग में परिवर्तन वाली रेल सेवाएं
कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी-
गाड़ी संख्या 20943, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, 27 नवंबर को वाया महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर चलेगी और भीलड़ी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर, 27 नवंबर को वाया महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित होगी और भीलड़ी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
रीशेड्यूल की गई रेल सेवाएं
कुछ ट्रेनें देरी से प्रस्थान करेंगी-
गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस, 27 नवंबर को 5 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 14707, हनुमानगढ़-दादर, 28 नवंबर को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी, 28 नवंबर को 2 घंटे 15 मिनट देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश, 28 नवंबर को 1 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट होने वाली रेलसेवा
गाड़ी संख्या 20944, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस, 28 नवंबर को भगत की कोठी और मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा योजना बनाते समय इन परिवर्तनों और देरी की जानकारी ध्यान में रखें और आवश्यक होने पर अग्रिम बुकिंग और ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करें।

