PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में मोटरसाईकिल चोरी की वारदात के विरूद्ध पाली पुलिस की निरन्तर कार्यवाही पुलिस थाना टीपी नगर द्वारा चोरी व नकबजनी की इस महिने मे चौथी वारदात का खुलासा जन हॉस्पीटल पाली के बाहर दिन मे हुई वाहन चोरी की वारदात का खुलासा। 01 शातिर अभियुक्त को गिरफतार कर मोटरसाईकल को किया बरामद आदर्श सिधू आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 18.11. 2025 को प्रार्थी आनंदराज चौहान निवासी राजेन्द्र नगर विस्तार पाली पी.एस. औ० क्षेत्र पाली की जन अस्पताल पाली के बाहर खडी मोटरसाईकिल को दिन मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने एवं शहर पाली में बढ़ती चोरी की वारदातों की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व श्री मदनसिह चौहान आरपीएस पुलिस उपधीक्षक पाली शहर के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हनुवंतसिह नि.पु पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली की टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये और आसूचना सकंलन कर मुखबीर सूचना से संदिग्ध संतोष की पहचान कर टीम द्वारा मुलजिम को गिरफतार करने व प्रकरण हाजा की माल मशरूका मोटरसाइकिल CD110DX जिसके नंबर RJ 22 KS 6252 बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। तथा मुलजिम से अन्य चोरीयो के बारे मे गहन पुछताछ जारी है।
घटना का विवरणः प्रार्थी आनंदराज चौहान पुत्र अशोक चौहान जाति दमामी उम्र 23 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर विस्तार पाली पी.एस. औ० क्षेत्र पाली ने उपस्थित थाना होकर पेश की मैं जन हॉस्पीटल नया गांव रोड़ पाली में नर्सिंग स्टॉफ हूँ। दिनांक 18.11.2025 को दिन में 2 बजे अपनी ड्यूटी पर आया था। तब मेरी मोटरसाईकिल होण्डा कंपनी CD110DX बरंग Blue Black जिसके नं RJ 22KS6252 इंजन नं JC67E8416058 चैसिरा नं ME4JC677DJ8155893 जो मेरे पिताजी के नाम पर पंजीकृत हैं। मैने अपनी मोटरसाईकिल को जन हॉस्पीटल के बाहर पार्किंग में खड़ी कर अपनी ड्यूटी हास्पीटल के अन्दर चला गया। डयूटी के बाद 8 बजे बाहर आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली। मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं, तलाश करावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 147 दिनांक 23.11.2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
गठित टीम :-
- जोराराम एचसी 295 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
- सुरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। (विशेष भूमिका)
- श्रवण कुमार कानि 2027 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। (विशेष भूमिका)
- विजय कानि 837 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
- श्रवण कुमार कानि 523 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
- राजाराम कानि 1043 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
- अमराराम कानि 1323 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण :-
- संतोष पुत्र लक्ष्मण उम्र 19 साल निवासी पडासलां कल्ला पुलिस थाना सदर जिला पाली
आमजन से अपीलः- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।


