PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मुकुंद सागर बांध के नहर स्लुइस के गेट खोलकर प्रथम पाण के लिए छोड़ा पानी
तखतगढ नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) सोमवार को दोपहर 3.15 बजे मुकुंद सागर बांध के नहर स्लुइस के गेट खोलकर रबी सीजन 2025-26 के सिंचाई के लिए पहली पान हेतु जल प्रवाह किया गया | इस दौरान अक्षय कुमावत, सहायक अभियंता, अशोक पूनिया कनिष्ठ अभियंता, प्रताप सिंह कनिष्ठ अभियंता, धनराज मेघवाल , सरपंच प्रतिनिधि, जयराज सिंह , मुकेश मोदी एवम ग्रामीण उपस्थित रहे |

