PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बीएलए घर-घर जाकर एसआईआर अभियान में मतदाताओं का सहयोग करें: हरिशंकर मेवाड़ा,एसआईआर काे लेकर वार रूम बनेगा, 5 सदस्याें के नंबर सार्वजनिक हाेंगे जाे मतदाताओं की मदद करेंगे
तखतगढ 24 नवम्बर (खीमाराम मेवाड) मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर कांग्रेस ने संगठनात्मक स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। रविवार शाम पालड़ीजोड़, कानपूरा रोड स्थित श्रीजी स्टड फार्म में आयोजित बीएलए बूथ लेवल अभिकर्ता की बैठक में सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं से एसआईआर को अत्यंत गंभीरता से लेने की अपील की। बैठक में सुमेरपुर विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद ने बीएलए को फार्म भरने से जुड़ी सभी तकनीकी जानकारी दी और अधिक से अधिक फॉर्म भरवाने की अपील की। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, पीसीसी सदस्य अनराज मेवाड़ा, जगदीश राजपुरोहित, मानसिंह रामनगर, शैतान कुमार, राजेंद्र जाखोड़ा, छगनलाल सोलंकी, पालड़ीजोड़ प्रशासक महेंद्र सिंह मेवाड़ा, शंकर देवासी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नए मतदाताओं को जोड़ने पर जोर, वार रूम बनाने की घोषणा
हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि एसआईआर अभियान मतदाता सूची को पारदर्शी व विश्वसनीय बनाने का महत्वपूर्ण चरण है। कांग्रेस के सभी बीएलए-2 को बीएलओ के साथ मिलकर घर-घर जाकर मतदाताओं का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर जाकर नए पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाए और अपात्र नामों को चिन्हित करने में मदद करे। मेवाड़ा ने बैठक में घोषणा की कि कांग्रेस की ओर से एक वार रूम बनाया जाएगा, जिसमें पाँच सदस्य नियुक्त होंगे। उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि कोई भी मतदाता फॉर्म भरने, नाम जुड़वाने या संशोधन में सहायता ले सके।
मेवाड़ा ने कहा कि परिवार में विवाह के बाद जुड़े नए सदस्य, स्थानांतरित युवाओं और पात्र वरिष्ठ नागरिकों के नाम सूची में अवश्य जोड़े जाएं। वहीं जो लोग क्षेत्र में स्थायी रूप से नहीं रह रहे, उनके नामों पर भी उचित ध्यान दिया जाए ताकि मतदाता सूची सटीक व त्रुटिरहित रहे। बैठक में अन्य वक्ताओं SIR कार्यक्रम की प्रगति, मौजूदा चुनौतियों और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा कर बीएलए काे आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।




