PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मंत्री कुमावत ने किया निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण, उच्चाधिकारियों को किये गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिये निर्देष
सुमेरपुर-राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने पोमावा पुलिया से स्वामी विवेकानन्द्र विद्यालय तक बनने वाले निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्तापूर्ण नही पाये जाने पर मंत्री कुमावत ने उच्चाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य गुणवत्तापूर्वक करवाने के निर्देष दिये।
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानन्द मॉडर्न स्कूल पर जाने वाले छात्रों छात्राओं, किसानों और अन्य राहगीरों के अपने गन्तव्य स्थान पर जाने के लिये इस रास्ते का उपयोग करते थे। पिछले कुछ वर्षों पूर्व बिपरजॉय तूफान आने से उक्त सडक क्षतिग्रस्त हुई थी जिससे आमजनों के लिये काफी दुविधाग्रस्त हो गया था। उक्त 1.5 किमी (लागत 2.75 करोड रूपये) सडक की स्वीकृति 2024 में बिपरजॉय तूफान से क्षतिग्रस्त सडकों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार योजना में हुई थी, जिसके टेण्डर और वर्क आर्डर जारी होने के उपरान्त उक्त सडक का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।
मौके पर निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण करने पर सडक का बेस 04 इंच की जगह 02 इंच ही पाया गया, तथा मेटेरियल में सीमेन्ट् की मात्रा कम पाई गई। साथ ही किसी विभागीय अधिकारी के मौके पर नही मिलने की षिकायत पाई गई। जिस पर मंत्री कुमावत ने तुरन्त संज्ञान लेते हुये सार्वजनिक निर्माण विभाग बाली के अधिषाषी अभियन्ता सवाई सिंह राठौड को इस सम्बन्ध में अवगत करवाते हुये गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु निर्देषित किया।





