PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोर लेन पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी फाटक के पास सोमवार दोपहर एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। यह ट्रेलर पिंडवाड़ा से आबू रोड की ओर जा रहा था। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, आग लगते ही ट्रेलर ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई और राहगीरों से मदद की गुहार लगाई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
इसी दौरान, पास ही ब्रिज निर्माण कार्य में लगे एक पानी के टैंकर को मौके पर बुलाया गया। टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। लगभग 25 से 30 मिनट तक लगातार पानी का छिड़काव करने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
इस घटना में ट्रेलर के पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
गौरतलब है कि पिंडवाड़ा नगर पालिका के पास अपना निजी अग्निशमन वाहन नहीं है। इसके चलते नगर पालिका क्षेत्र या आसपास कहीं भी आग लगने की स्थिति में निजी कंपनियों के अग्निशमन वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है।


