PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही-रेवदर की मंडार नगरपालिका नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी संजय कुमार कोली ने सोमवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। यह पहली बार है जब नवगठित मंडार नगरपालिका में किसी स्थायी ईओ की नियुक्ति हुई है।
पदभार ग्रहण के दौरान नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने उनका साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। लोगों ने नई जिम्मेदारी के लिए कोली को शुभकामनाएं दीं और नगर के विकास को लेकर अपनी अपेक्षाएं भी साया की।
पदभार ग्रहण करने के बाद अधिशासी अधिकारी संजय कुमार कोली ने कहा कि मंडार नगरपालिका क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने, पेयजल आपूर्ति में सुधार, सड़क मरम्मत, स्ट्रीटलाइट दुरुस्ती और जनसुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि नगरपालिका की सभी योजनाओं को पारदर्शिता और गति देने के लिए वे टीमवर्क को बढ़ावा देंगे।
कोली ने आश्वासन दिया कि नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाएगा और कार्यालय में आमजन के लिए सुगमता और सरलता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने नगरपालिका कर्मियों से भी समन्वय कर बेहतर प्रशासनिक माहौल तैयार करने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
स्वागत कार्यक्रम में गोविंद घांची, शकुर भाटी, मुकेश प्रजापति, वीपी सिंह मंडार, भगवानाराम कोली, प्रागाराम कोली, ओमप्रकाश कोली सहित नगरपालिका के कई कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने उम्मीद जताई कि नए अधिशासी अधिकारी के कार्यभार संभालने से मंडार में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी।


