PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर कोलीवाड़ा गांव के जाखोड़ा रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी में शुक्रवार को एक बेसहारा सांड ने करीब 50 वर्षीय झालराम पुत्र पकाराम मेघवाल पर हमला कर दिया। सांड का सिंग उसके पेट में गहराई तक घुस गया, जिससे उसकी आंतें बाहर तक निकल आईं। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे महावीर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बीते दिनों भी कई लोग हुए घायल : ग्रामीणों के अनुसार यही सांड पहले भी ओबू देवी, गजी देवी और सोनी देवी पर हमला कर चुका है। गांव में लंबे समय से बेसहारा पशुओं का आतंक फैला हुआ है और कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी। हादसे के बाद ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा और स्थानीय समाजसेवियों ने सक्रियता दिखाते हुए सांड को पकड़वा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में घूम रहे अन्य बेसहारा पशुओं को भी शीघ्र हटाया जाए, ताकि गांव में भय का माहौल समाप्त हो सके।
