PALI SIROHI ONLINE
ब्यावर-ब्यावर जिले में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे 3 मजदूरों पर 1100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता हुआ मटेरियल गिर गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे रास थाना क्षेत्र में हुआ।
तीनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इनमें दो मजदूर पहले ही दिन काम पर फैक्ट्री में आए थे।
ASI रोहिताश ने बताया- फैक्ट्री में रोज की तरह बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। अचानक बॉयलर फटने से पीएच सेक्शन में काम कर लौट रहे मजदूरों पर ऊपर से अत्यधिक गर्म मटेरियल गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्लीन सेक्शन में तापमान करीब 1100 डिग्री सेल्सियस रहता है। अत्यधिक मात्रा में गिरे मटेरियल से मजदूर 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे।
2 युवक पहले दिन ही फैक्ट्री आए थे
हादसे में अजय कुमार (21) पुत्र वंश नारायण, पप्पू कुमार (25) पुत्र दुर्गा कुमार और गोविंद मौर्या (22) की मौत हुई है। ये तीनों उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के निवासी थे और आर.के. रि-फैक्ट्री कंपनी के तहत कार्यरत थे। इनमें दो युवक पहले दिन ही काम पर आए थे। वहीं, एक मजदूर एक महीने से कार्यरत था।
हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतकों के परिजन भी इसी फैक्ट्री में काम करते हैं। वे शव सौंपने की मांग करते रहे। हालांकि, फैक्ट्री प्रशासन द्वारा औपचारिकताओं में देरी के कारण परिजनों में आक्रोश देखा गया।
लोगों का आरोप है कि इस हादसे को लेकर रास थाना पुलिस भी ज्यादा सक्रिय दिखाई नहीं दी। बाद में ASI रोहिताश मौके पर पहुंचे। उन्होंने आर. के. रि-फैक्ट्री के सुपरवाइजर प्रदीप से लिखित रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया।
पाली जिले के ब्यावर रास थाना क्षेत्र के राबड़ियावास सरहद स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक हादसे में तीन श्रमिकों की झुलसने से मौत हो गई। मृतक तीनों श्रमिकों के शव ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाए हैं। मृतक श्रमिकों के परिजन उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचने पर पुलिस शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई करेंगी।
कार्यवाहक रास थानाप्रभारी राजकुमार सैनी, एएसआइ रोहिताश कुमार, मुख्य आरक्षी बलराम धायल मय रास थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे।कार्यवाहक थानाप्रभारी राजकुमार सैनी व मुख्य आरक्षी बलराम धायल ने बताया कि राबड़ियावास सरहद स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री के प्री-हीटर में आग लगने से लिफ्ट में फंसने से श्रमिक उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के भोरही निवासी पप्पु कुमार कोयरी (30) पुत्र दुर्गाप्रसाद, मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के जमुहार जमुई निवासी अजय कुमार कोयरी (21) पुत्र बंश नारायण व मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के जमुहार जमुई निवासी गोविन्द कोयरी (25) पुत्र धरभरण की झुलसने से मौत हो गई। मृतक तीनों श्रमिकों के परिजन उत्तरप्रदेश से यहां पहुंचने पर रास थाना पुलिस मृतक के शवों का पोस्टमार्टम की कार्रवाई करेगी। तब तक तीनों मृतक श्रमिकों के शव ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाए हैं।
मजदूरी के लिए चार-पांच दिन पहले ही आए थे
तीनों युवक ठेकेदार के अधीन मजदूरी करने के लिए उत्तरप्रदेश से यहां पर चार-पांच दिन पहले ही आए थे, जो सीमेंट फैक्ट्री स्थित लेबर कॉलोनी में रह रहे थे। सीमेंट फैक्ट्री में प्री-हीटर में सुबह लिफ्ट पर में फंसने से तीनों श्रमिकों की मौत हो गई।
सुरक्षा में कही लापरवाही तो नही ! तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत
सीमेंट फैक्ट्री में हुए इस हादसे पर यह भी बताया जा रहा है कि सीमेंट फैक्ट्री में क्लिन में सैकड़ों डिग्री सेल्सियस का तापमान रहता हैं। सुरक्षा इंतजाम में लापरवाही के चलते प्री-हीटर में आग से लिफ्ट जाम हो गई। इससे लिफ्ट में फंसे तीनों श्रमिक बुरी तरह से झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। इसी फैक्ट्री में पिछले दिनों सुरक्षा कारणों में ढि़लाई बरतने के आरोप में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था।
पुलिस व आरएसी का जाब्ता तैनात
हादसे के बाद एतियातन सुरक्षा के मध्यनजर रास थाने से कार्यवाहक थानाप्रभारी राजकुमार सैनी, एएसआइ रोहिताश कुमार, मुख्य आरक्षी बलराम धायल सहित रास थाना पुलिस के साथ आरएसी बल के जवान तैनात रहे।
