PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में कर्मयोगी संगठन ने लव अफेयर के कारण घर से लड़कियों के भागने की बढ़ती घटनाओं को गंभीर सामाजिक समस्या बताते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ऐसे मामलों में माता-पिता की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए त्वरित ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। संगठन ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
लड़कियों के भागने से परिवारों में मानसिक व आर्थिक पीड़ा
संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली ने कहा कि लव अफेयर के चलते कई लड़कियां घर छोड़कर भाग रही हैं। लड़कियों के भागने से माता-पिता को गहरी मानसिक, सामाजिक और आर्थिक त्रास झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि थाने में कई बार लड़कियां अपने ही माता-पिता को पहचानने से इनकार कर देती है, ऐसे हालात में परिवार पूरी तरह टूट जाता है और कई बार आत्महत्या जैसे कदम तक उठाने को मजबूर हो जाते हैं। संगठन ने कहा कि यह गंभीर सामाजिक विषय है, इसलिए सरकार यदि तुरंत मजबूत नीति नहीं लाती तो संगठन जन आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
ज्ञापन में यह मांगें रखी गई
भागकर शादी करने पर माता-पिता की सहमति कानूनन अनिवार्य की जाए।
नाबालिग या 18 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने पर, माता-पिता द्वारा सालों में की गई परवरिश का खर्च उस युवक से वसूला जाए।
ज्ञापन सौंपते समय ये रहे उपस्थित
संगठन से जुड़े- प्रबल सिंह मण्डली, ताड़केश्वर शुक्ला (जिला सलाहकार), अचलाराम लोहार (शहर अध्यक्ष), प्रभुलाल मेवाड़ा (जिला महामंत्री), प्रेम कुमार प्रजापत (शहर महामंत्री) सहित भागिरथ साहु, ओमप्रकाश दुदवड़, नैनाराम, हरीश प्रजापत, लक्ष्मीनारायण डाबी, प्रकाश नायक, लच्छाराम परमार, रतनदास, रमेश प्रजापत, राजू राणा, प्रभुसिंह, कमलेश राणा, मनोहर सिंह, करणगिरी, शंकरलाल, गणेशराम, पूनाराम, रमेश, प्रेमप्रकाश, मदनलाल, खिमाराम, भंवरदास, विक्रम लोहार, टिकम लोहार, मदन सिंह आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
