PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-माली समाज पांच परगना सामूहिक विवाह आयोजन समिति (प्रबंध व्य कमेटी) शिवगंज की बैठक गुरुवार ने दोपहर 2 बजे भक्त लिखमीदास महाराज मंदिर परिसर में हुई। बैठक में अध्यक्ष भंवरलाल देवड़ा की अध्यक्षता में की गई। 10 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की।
बैठक के प्रारंभ में कोषाध्यक्ष गणेश भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन के लिए 15 नवंबर से दूल्हा दुल्हन का पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया है और पांच दिन में 9 नव जोड़ों का पंजीयन भी होगया है। विवाह के लिए नव जोड़ों उपाध्यक्ष का पंजीयन 10 जनवरी तक जारी रहेगा। बैठक में समिति महामंत्री बाबूलाल परिहार, हजारीमल सोलंकी, बाबूलाल गहलोत, मंत्री शंकर लाल सुंदेशा, पूर्व व्याख्याता छोगाराम भाटी, माली समाज शिवगंज के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल टाक ने विचार रखे एवं विवाह आयोजन में सहयोग करने वाले वाले भामाशाहों का आभार जताया। बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में भामाशाह मांगीलाल परिहार, महेश कुमार परिहार, चंपा लाल गहलोत, बाबूलाल सलोदरिया, डॉ. भरत चौहान, मानाराम माली भी उपस्थित रहे।
