PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-करीब दो माह पहले बेड़ा नदी में डूबे केसरपुरा निवासी प्रवीण मीणा की खोज अब भी अधूरी है। परिजनों की पीड़ा बढ़ती जा रही है।
प्रवीण के भाई नारायणलाल मीणा ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर आधुनिक गोताखोरों की विशेष टीम बुलवाने की मांग की है, ताकि नदी की गहराई में व्यापक स्तरपर खोजबीन की जा सके। ज्ञापन में बताया कि प्रवीण के नदी में डूबने और उसकी हत्या की आशंका को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था।
इसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ टीमों ने खोजबीन की, लेकिन नदी की वास्तविक गहराइयों तक जांच नहीं हो पाई, जिसके कारण अभियान अधूरा रह गया।
कई महत्वपूर्ण स्थान अब तक तलाश से वंचित है। ज्ञापन में उल्लेख किया कि घटना को दो माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक प्रवीण का कोईम सुराग नहीं मिला है। जब तक प्रवीण नहीं मिलता या घटना की स्पष्ट स्थिति क सामने नहीं आती, तब तक परिवार के लिए अत्यंत पीड़ादायक और मानसिक रूप से असहनीय बन हुई है।
परिजनों ने मांग की है कि प्रवीण की तलाश के लिए तत्काल विशेष खोज टीम गठित कर आधुनिक तकनीक से लैस गोताखोर बुलाए जाएं, ताकि नदी की गहराई में प्रभावी खोज की जा सके।
