PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ नगर पालिका से गुम पत्रावलीयो को लेकर मुकदमा दर्ज करवाकर जांच करवाने की मांग के बाद पालिका की निकल रही हेकड़ी,अब तक 16 फासले मिली,अभी भी कई महत्वपूर्ण फाइलों के मिलने का इंतजार,उपाध्यक्ष मनोज नामा ने स्वागत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, एवं विभाग के निर्देशक उपनिदेशक को भेजा था पत्र
तखतगढ 19 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका में वर्ष 2015 से लेकर अब तक दूसरी बार लगातार भाजपा बोर्ड का दबदबा रहने से पूर्व बोर्ड की भाति वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल में भी नगर पालिका कार्यालय से नियम विरुद्ध बनाए गए पट्टे एवं कोटेशन की पत्रावलियां गुम होना आम बात हो गई है। लेकिन आखिर गुम पत्रावलियों को लेकर 22 दिन पूर्व नगर पालिका के उपाध्यक्ष मनोज नामा द्वारा तखतगढ नगर पालिका से गुम पत्रावलीयो को लेकर मुकदमा दर्ज करवाकर जांच करवाने मांग उठाने के बाद 1 नवंबर को सबसे पहले पाली जालौर सिरोही ऑनलाइन पर समाचार प्रकाशित होने के बाद अब नगर पालिका हेकड़ी निकलना शुरू हो गई है। जिस से एक के बाद एक अब तक 16 फासले वापस मिली चूकी है। लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण फाइलों के मिलने का इंतजार है। दरअसल नगर पालिका से पत्रावलिया गुम होने का मामला 1 वर्ष पूर्व हुई बोर्ड बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्रवाई की मांग करने के उपरांत भी अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं कर मौन धारण कर बैठे हुए थे। आखिर 27 नवंबर को नगर पालिका मे गुम पत्रावलियों को लेकर नगर पालिका के उपाध्यक्ष मनोज नामा ने स्वायत शासन विभाग के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं विभाग के निदेशक जयपुर और उपनिदेशक जोधपुर के नाम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तखतगढ़ को लिखित शिकायत पत्र सौपकर अवगत करवाया कि वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल के दौरान प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 का आगाज हुआ था। उक्त अभियान के तहत जनता ने अपनी सम्पति के शीर्षक प्राप्त करने के लिए नगर पालिका में आवेदन भी पेश किये एवं पत्रावलीया नगर पालिका मे जांच करवाई जिसका विवरण एक रजिस्टर में दर्ज किया गया है। तथा इस कार्यकाल के दौरान काफी पत्रावलीया जिसमे लोगो द्वारा पेश पट्टा पत्रावलीया, नगर पालिका का पुराना सेधरित रेकर्ड, पट्टा बनने के बाद की पट्टा पत्रावीया, टेण्डर व कोटेशन पत्रावलीया काफी गुम हुई है एवं इसके सम्बन्ध मे पालिका की आम बैठक दिनांक 18.11.2024 में भी चर्चा हुई है कि गुम पत्रावलीयो पर कोई ठोस कार्यवाही आवश्यक है। साथ ही ऐसा ज्ञात हुआ है। कि नगर पालिका से जो पत्रावलीया गुम हुई है। जो जान बुझकर गायब की गई है। तथा उक्त मे जो पटटे जारी किये गये है। उसमे अनियमितता की जाकर पट्टे जारी किये गये है। जबकि राजस्थान सरकार द्वारा भी इसके सम्बन्ध में अपने परिपत्र कमांक पं. 8 (ग) नियम/डी.एल.बी./2021/डी- जयपुर दिनांक 24.11.2023 मे स्पष्ट कार्यवाही किये जाने के लिए निदेर्शित किया गया है। लेकिन आज दिन तक गुम पत्रावलीयो के सम्बन्ध मे कोई कार्यवाही नगर पालिका स्तर पर नही की गई है। जो स्वयं अपने आप मे एक लापरवाही है व भ्रष्टाचार को बढावा दिये जाने में सहयोग किया जाना लगता है। जो इस प्रार्थना पत्र पर शीघ्र अति शीघ्र कानूनी कार्यवाही कर परिपत्र दिनांक 24.11.2023 की पालना करावे एवं दोषी व जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध परिपत्र अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करानै की मांग की थी।
नगरीय क्षेत्र में मैट्रो सर्विसेज द्वारा बनाई गई जोनल प्लान की मूल पत्रावली का कोई अता पता नहीं
दरअसल तखतगढ़ नगर पालिका में पिछली बार भी भाजपा के ही बोर्ड के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों द्वारा नगरीय क्षेत्र में मैट्रो सर्विसेज द्वारा बनाई गई जोनल डेवलपमेंट प्लान की मूल पत्रावली के गायब होने के संबंध में स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के तत्कालीन सहायक निदेशक सतर्कता रक्षा पारीक ने 2 नवंबर 2022 को संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तखतगढ़ को तुरंत प्रभाव से पुलिस थाना तखतगढ़ में एफ आई आर. मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश देने पर तखतगढ़ नगर पालिका द्वारा पुलिस थाना तखतगढ़ में पत्रावली को लेकर गुमशुदगी दर्ज करवा रखी है। लेकिन उक्त फाइल का अब तक कोई अता पता नहीं
