PALI SIROHI ONLINE
लोकतंत्र की मूल भावना और अधिक मजबूत बने, कोई पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रहे- हरिशंकर मेवाड़ा
कांग्रेस गुंदाेज मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं काे निरक्षर, असहाय और बुजुर्ग मतदाताओं के फॉर्म स्वयं भरने का कहा
तखतगढ 19 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा)। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 (SIR) के तहत बुधवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गुंदोज मंडल की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष गणेशराम चौधरी, नेहपाल सिंह पावा, शोभा सोलंकी और मोहन हटेला की माैजूदगी में आयाेजित हुई। बैठक काे संबाेधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला। मेवाड़ा ने कहा कि वर्तमान में चोर व भ्रष्ट बीजेपी सरकार SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। मतदाता सूची में गड़बड़ियां करवा कर जनता की आवाज दबाने की साजिश चल रही है। मेवाड़ा ने कहा मुझे विश्वास हैं लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ लेवल अभिकर्ता (बीएलए) सक्रिय भूमिका निभा रहें हैं। उन्होंने कहा बीएलए अपने बूथ पर निष्ठा से SIR प्रक्रिया में काम कर रहे है जिससे देश को स्वच्छ व स्वस्थ लोकतंत्र मिलेगा। बीजेपी लोकतंत्र की जड़ों में फूट डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन हमारी एकजुटता उनके हर गलत प्रयास को विफल करेगी। उन्होंने बीएलए से अपील की कि वे किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न दें और हर व्यक्ति तक पहुंचकर फॉर्म भरवाएं। मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई लड़ रही है और SIR अभियान को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।


विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद ने फॉर्म भरने की तकनीकी प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि 2002 की मतदाता सूची से ऑनलाइन रिकॉर्ड निकालकर बहू-बेटियों के नाम कैसे जोड़े जा सकते हैं। ब्लाॅक अध्यक्ष नेहपाल सिंह व गणेशराम चाैधरी ने कहा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी को बीएलओं के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाताओं की सहायता करनी हाेगी। उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए अभियान को पूर्ण पारदर्शिता, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने अब तक की प्रगति, चुनौतियों और सुधारात्मक सुझावों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कुछ क्षेत्रों में अभी तक मतदाता फॉर्म नहीं पहुंचे, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। इस पर निर्णय लिया गया कि बीएलओं व प्रभारी अधिकारी से मिलकर समस्या का तुरंत समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर इंद्रसिंह निम्बाड़ा, महेश जोशी, मंडल अध्यक्ष हरीश मीणा, जेठूसिंह राजपुरोहित, मुकेश बारोलिया, दुर्गाराम, प्रभु मीणा सहित ब्लॉक, मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

