PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर के संयुक्त निदेशक सक्सेना ने सुमेरपुर के जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
आवश्यक सुधार के दिए निर्देश
तखतगढ 19 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) मंगलवार दो पर 3 बजे जोधपुर के संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. नरेंद्र सक्सेना एवं एवं हेमंत कुमार जांगिड़, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उप जिला चिकित्सालय सुमेरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्ड, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, टीकाकरण केंद्र, परिवार कल्याण विभाग, सफाई व्यवस्था और अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता. साफ-सफाई की स्थिति और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा, आवश्यक सुधार और उचित दिशा-निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए, ताकि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी और सुलभ बनाया जा सके।
श्रीमान संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान डॉ. महिपाल परमार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ. ताराचन्द उपनियन्त्रक, डॉ. गोविन्द सिंह चुण्डावत ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री प्रमोद कुमार गिरी ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी, श्री दिनेश कुमार वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, श्री नरपत सिंह वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी व अन्य चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित रहे।


