PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी: सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने पेश की मिसाल, निजी खर्च से तैयार करवाया स्कूल का खेल मैदान चामुंडेरी वालकी गली क्रिकेट क्लब ने किया भव्य स्वागत
ग्राम पंचायत चामुंडेरी में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और गांव के युवाओं को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने एक सराहनीय पहल की है। सरपंच मेवाड़ा ने चामुंडेरी विद्यालय के खेल ग्राउंड को अपने निजी खर्च (स्वयं के खर्चे) से तैयार करवाया है, जिससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।
इस नेक कार्य के लिए चामुंडा क्रिकेट क्लब (वारकी गली) द्वारा सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा का विशेष सम्मान और स्वागत समारोह आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों ने बताया कि मैदान की स्थिति खेलने योग्य नहीं थी, लेकिन सरपंच ने युवाओं की मांग को देखते हुए सरकारी बजट का इंतजार किए बिना, अपने स्तर पर इसे तैयार करवाया।
स्वागत समारोह के दौरान चामुंडा क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने सरपंच को माला और साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि सरपंच के इस सहयोग से अब गांव की प्रतिभाओं को अभ्यास करने में आसानी होगी और वे आगे बढ़ सकेंगे।
इस मौके पर सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने युवाओं को खेलों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया और भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान चामुण्डा क्रिकेट टीम के कप्तान हरी सिंह पंवार, विक्रम सिंह देवडा, युवराज सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, शक्ति सिंह, विजय सिंह ,महिपाल सिंह, महावीर सिंह ,रामसिंह सहित अन्य युवा मौजूद रहें

