PALI SIROHI ONLINE
Jalor-जालोर में शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल ने बुधवार को मांडवला में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 546 किलो नमक जब्त किया, जिसमें मिलावट की आशंका जताई है। टीम को महाभोग ब्रांड के आयोडाइज्ड नमक में मिलावट की आशंका होने पर यह कदम उठाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी के निर्देशानुसार शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के दौरान मांडवला में कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। मांडवला के मेन बाजार स्थित राजाराम किराणा स्टोर पर महाभोग ब्रांड के आयोडाइज नमक में मिलावट की आशंका होने पर कुल 546 किलो नमक जब्त किया गया।
हनवंत सिंह ने बताया कि मांडवला के एक प्रतिष्ठान से जब्त नमक के सैम्पल लेकर जनस्वास्थ्य लैब, जोधपुर भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और उपभोक्ताओं तक शुद्ध खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा।खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में जिले में शादियों की सीजन शुरू हो रही हैं। जिसको देखते हुए शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान जारी रखते हुए कई किराना व मिठाई समेत कई प्रतिष्ठानों से जांच कर सैम्पल लिए जाएंगे।
