PALI SIROHI ONLINE
दो राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी
जोधपुर। रेलवे ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए जोधपुर मंडल पर चलने वाली दो और ट्रेनों को डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का निर्णय लिया है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12464/12463, जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस साप्ताहिक जोधपुर से 20 नवंबर और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 नवंबर से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलना प्रारंभ होगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 22464/22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला – बीकानेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वि साप्ताहिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 नवंबर तथा बीकानेर से 22 नवंबर से इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी जिससे ट्रेन संचालन और यात्रियों का सफर सुगम होगा।
