PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-दांतराई कस्बे में कृषि कुएं को किराए पर लेकर 100 किलो एमडी ड्रग्स बनाने की तैयारी करने के मामले में आरोपियों से पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। एनसीबी, गुजरात एफएसएल और रेवदर पुलिस की कार्रवाई की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री में पहले लोट में 4 किलो एमडी तैयार की। इसके बाद 3 और बाद में 1 किलो एमडी बनाई, जब सायला में 2 किलो एमडी के साथ आरोपी के पकड़े जाने के बाद डर के मारे आरोपी भाग गए थे।
पूछताछ में शेष 6 किलो एमडी के बारे में आरोपियों ने सैंपल में देने और अपना व्यापार शुरू कर ग्राहक बढ़ाने में खर्च की। हालांकि टीम इसकी भी जांच कर रही है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि एमडी ड्रग्स की केमिकल लैब बनाने वाले जिन पांच जनों को गिरफ्तार किया है, उन पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत भी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इसमें आरोपियों ने नशीले पदार्थ बेचकर अर्जित की संपत्ति को सर्च किया जा रहा है।
टीम का सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद इनकी संपत्तियां भी फ्रीज करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।गत 4 नवंबर को रेवदर पुलिस को मिली थी ड्रग फैक्टी की सूचना रेवदर पुलिस के आसूचना अधिकारी भजनलाल को मुखबिर से 4 नवंबर को दांतराई में कृषि कुंए पर एमडी की फैक्ट्री की सूचना मिली थी। मामला संदिग्ध लगने पर जोधपुर एनसीबी टीम, गांधी नगर गुजरात से सेंटर फॉर एक्सीलेंस, एनडीपीएस टीम ने मौका निरीक्षण कर सैंपल लिए। इसी मामले में टीम ने गुजरात से 3 और एक जालोर व एक बालोतरा से आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
