PALI SIROHI ONLINE
सेवाड़ी में टोटा बारूद खाने से गाय का जबड़ा फटा, गौ रक्षकों ने घाणेराव अस्पताल पहुंचाया।
सेवाड़ी में टोटा बारूद खाने से गाय का जबड़ा फट गया। गौ रक्षकों ने मौके पर पहुंच घाणेराव अस्पताल पहुंचाया।
राजस्थान प्रदेश गौ रक्षा प्रमुख कीकाराम चौधरी ने जानकारी देकर बताया कि सेवाड़ी नदी के पास खेती की जमीन में जंगली सुअर को भगाने के लिए टोटा बारूद रखा हुआ था जिसको वहां घूम रही गाय ने खा लिया जिससे उसका पूरा जबड़ा फट कर बिखर गया। सूचना मिलते ही सभी गौ रक्षक मौके पर पहुंचे और गाय को इस हालत में देखकर दंग रह गए। तुरंत प्रभाव से मंगल मूर्ति गौ सेवा खीमेल से पशु एंबुलेंस को बुलाया और अतिशीघ्र उपचार के लिए गाय को घाणेराव भेजा गया।
मौके पर चौधरी के साथ भरत वैष्णव, अरुण सेन, सवाराम देवासी, किशोर मेवाड़ा, ईश्वर मीणा, सुरेंद्र सिंह राठौड़, चिंटू भाई पहुंचे।
