PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र में सिंदरथ खेतलाजी मंदिर के पास एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मंडार निवासी प्रवीण कुमार माली (26) पुत्र बजा राम माली के रूप में हुई है। यह हादसा सिंदरथ खेतलाजी मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीना और राजेश परमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर घायल प्रवीण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने युवक की नाजुक हालत देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
एम्बुलेंस 108 के पायलट ने घटना की सूचना सिरोही सदर पुलिस को दी। सूचना पर सिरोही सदर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की और परिजनों को सूचित कर सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर बुलवाया।
