PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के बेडा बीजेपी मंडल द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता,एस आई आर विधानसभा प्रभारी प्रताप सिंह भाटी, जिला महामंत्री भरत त्रिवेदी, बेडा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल, बेडा प्रभारी पूर्व प्रधान कपूराराम मेघवाल उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, किसान नेता पूर्व सरपंच उगम सिंह चौहान के सानिध्य में बेडा बीजेपी मंडल द्वारा आयोजित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने की, जिसमें मंडल के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें। विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ और त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस कार्य को पूरी निष्ठा और गंभीरता से किया जाए।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा की मतदाता सूची का सही होना हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी नए युवा मतदाता अपना नाम सूची में दर्ज करवाएं और यदि किसी की मृत्यु हो गई है या कोई अन्य स्थान पर चला गया है, तो उसका नाम नियमानुसार हटाया जाए। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओ को भी बताये ओर जरूरतमंदों को लाभान्वित करे।
SIR विधानसभा प्रभारी प्रताप सिंह भाटी ने बैठक में पुनरीक्षण अभियान की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रताप सिंह भाटी ने कहा कि बेडा मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की गई हैं जो प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगी। इस दौरान नए मतदाताओं के फॉर्म भरवाने, त्रुटियों को सुधारने और अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया समझाई गई।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और आम जनता को भी इसके प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल बीजेपी के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है।
बैठक के अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। यह बैठक आगामी चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची को अद्यतन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य जयंती लाल मीणा, हकमाराम देवासी, अम्रत गहलोत, मनोज दवे, सहित विभिन्न पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।


