PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के बेडा ग्राम में दी पाली सेंटर काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड मे शाखा प्रबंधक अक्षय सिंह राणावत का सुमेरपूर कृषि मंडी शाखा में हो जाने पर अब नवनियुक्त शाखा प्रबधक पद पर अतुल पुरोहित ने पदभारग्रहण करने पर बेडा ग्राम सेवा सहकारी समिती लिमिटेड के अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं उपाध्यक्ष राजु माली सहित शाखा स्टाफ द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
अक्षयसिंह राणावत का भी बेडा ब्रांच में कार्यकाल सराहनीय रहा उनके विदाई समारोह में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ओर विभिन्न सहकारी समितियों के व्यवस्थापक स्टाफ ने पहुच कर स्वागत कर विदाई दी थी,अक्षयसिंह राणावत खुद एक उन्नत कृषक होने के साथ शाखा प्रबंधक के नाते सदैव किसानों के हितैषी रहे। उनके पिता भी इसी ब्रांच में शाखा प्रबंधक रह चुके है जिन्हें आज भी सम्मान से लोग याद करते है।


