PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही-नकली डीएपी खाद बनाने के मामले में वांछित मुल्जिम गिरफ्तार डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित द्वारा रीको ग्रोथ सेंटर में मावल में स्थित एक फैक्ट्री में नकली डीएपी खाद का निर्माण करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाः- दिनांक 07-06-2025 को रीको ग्रोथ सेंटर मावल में बर्ड एग्रो फैक्ट्री पर कृषि विभाग सिरोही की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए संदिग्ध डीएपी व पौधों में डालने के पाऊडर को जब्त कर फैक्ट्री को सील की गई तथा श्री ओमप्रकाश बैरवा कृषि अधिकारी सिरोही देवारा इस घटना के सम्बंध में रिपोर्ट पेश कर पुलिस थाना आबूरोड पर प्रकरण दर्ज करवाया गया। प्रकरण दर्ज होने के बाद घटना के सम्बंध में अनुसंधान शुरू किया गया। फैक्ट्री संचालक परेश भाई की तलाश कर उसको अहमदाबाद से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। परेश भाई से नकली डीएपी बनाने व इस घटना में शामिल अन्य आरोपिर्यो के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार मुल्जिम
परेश पुत्र किशोर भगतानी जाति सिंधी उम्र 49 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 ए म.न.44 विद्या नगर नियर गुरुकुल रोङ गांधीधाम पुलिस थाना ए डीविजन गांधीधाम जिला कच्छ
पुलिस टीमः-
- लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
- भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
- ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- दिलीपसिंह कानि.न.850 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
