PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सामतीपुरा रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन के कटने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।जानकारी के अनुसार, जालोर के रेलवे फाटक 44 से जोधपुर की ओर साबरमती से जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने युवक की कटने से मौत हो गई। युवक की पहचान सीकर निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है।
फाइनेंस कर्मी था युवक
जानकारी के अनुसार युवक जालोर में फाइनेंस कंपनी में काम करता है। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का एक पैर और हाथ भी कट गए। घटना के बाद ट्रेन रोकी तो आसपास रहने वाले लोगों की ट्रैक पर भीड़ एकत्रित हो गई। युवक के पास एक बाइक की चाबी, 250 रुपए भी मिले हैं।
जीआरपी पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस व जालोर कोतवाली पुलिस ने शव को एंबुलेंस से जालोर के सामान्य चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के पहुंचने के बाद इसका पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
