PALI SIROHI ONLINE
बाली। बिरसा मुंडा जयंती समारोह बीजापुर कुंडाल गावों में विश्व हिन्दू परिषद बाली प्रखंड द्वारा आयोजित किया.
विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यकारिणी द्वारा बाली उपखण्ड के कुण्डाल गांव में भगवान बिरसा मुंडा जयन्ति का समारोह आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
भगवान बिरसा मुंडा के अद्मय शौर्य और पराक्रम को याद करते हुए उनके बलिदान को याद किया विश्व हिन्दू परिषद के समरसता आयाम के प्रभारी लखमाराम परमार ने कूण्डाल गांव में स्थित बिरसा मुंडा के स्मारक पर माल्यार्पण किया और विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी ने तिलक किया बिरसा मुंडा का जयघोष कर कुण्डाल गाव में जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई
कार्यक्रम में बाली प्रखण्ड समरसता प्रमुख मुलसिंह राजपुरोहित सेवाड़ी खण्ड पालक गोर्धन सिह राव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजापुर के ग्राम सह संयोजक लाल सिंह चौहान विश्व हिन्दू परिषद बीजापुर मण्डल के अध्यक्ष चुनीलाल मीणा वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान के जिला सहसंयोजक हनुमान सिंह राव समाज सेवी प्रभुराम गरासिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
