PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को रानी पुलिस थाना परिसर में स्कूली बच्चों व समस्त स्टाफ द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाधिकारी सीआई आनन्द कुमार सांखला ने किया।
कार्यक्रम के दौरान थानाधिकारी अनन्द कुमार सांखला ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के इतिहास, महत्व और राष्ट्रीय भावना में इसकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा, रानी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत, पार्षद घीसूलाल चौधरी,राघव प्रसाद पाण्डेय , ईश्वरसिह, गोपी माली ,सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
रानी पूर्व चैयर मैन घिसूलाल चौधरी ने सम्बोधित किया , रानी थानेदार ने बच्चो को बताया पुलीश से डरने की जरूरत नही , बदमास लोगो के लिए है , बच्चो को रानी थाने का निरक्षण कराया , जेल, व मेस, अनुसंधान केन्द्र का निरक्षण ,
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वंदे मातरम देश की आत्मा और एकता का प्रतीक है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है।
