PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की बड़गांव थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने के लिए बैंक खाते खरीदने-बेचने के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी करने में माहिर हैं। आरोपियों में एक पूर्व में NSUI से शहर का अध्यक्ष भी रह चुका है।
थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बड़ी गांव में मौया चौराहे के पास में स्थित एडेनकार्डिया नामक विला में कुछ युवकों के रुकने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर गौरव भंडारी, रोहित शर्मा, भाग्य दीप सिंह, बृजराज सिंह, पार्थ ओझा और मयूर पटेल, मोहित सिंह को गिरफ्तार किया। ये लोग साइबर ठगी एंव ऑनलाइन गेमिंग से धोखाधड़ी करते हुए मिले। जो अलग-अलग राज्यों से ऑनलाइन साइबर फ्रॉड कर चुके हैं। इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं।
ये लोगों से कमीशन पर खाते खरीदकर अन्य को कमीशन पर देकर धोखे से ऑनलाइन ठगी एवं ऑनलाइन गेम की राशि ट्रांसफर करा कमीशन लेते हैं और बैंक खाते खरीदने बेचने का काम करते हैं।
आरोपियों में गौरव भंडारी मास्टर माइंड हैं, उदयपुर में NSUI का जिलाध्यक्ष रह चुका है। उसके इशारे पर ही पूरा ठगी गेम चल रहा था। इससे पहले भी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी भी झुंझुनूं में सट्टे के एक मामले में पकड़े जा चुके हैं।
