PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ़
पाली-पाली एसपी आदर्श सिधू ने शुक्रवार को फिर से आदेश जारी कर रेंज से आए इंस्पेक्टर शैतानसिंह को तखतगढ़ थाना प्रभारी के पद पर लगाया है। इंस्पेक्टर अरुण चौधरी को साइबर थाने में शिफ्ट किया है।
चौधरी इससे पहले भी पाली में साइबर थाना प्रभारी रहे थे। रेंज तबादला से पाली आई इंस्पेक्टर कंचन कुमारी को एससी-एसटी सेल में लगाया गया था, लेकिन शाम को पुलिस मुख्यालय से आईसूची में कंचन का तबादला सीआईडी, सीबी में हो गया। गुरुवार को जारी सूची में शिवपुरा से हटा कर उप निरीक्षक उरजाराम को तखतगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया था, लेकिन शुक्रवार को उनका तबादला एसपी के अधीन जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और क्विक रेस्पोंस (क्यूआरटी) का इंचार्ज बनाया गया। इसी तरह उप निरीक्षक तेजाराम चौधरी को ट्रैफिक ब्रांच में भेजा गया है, जबकि डीएसटी इंचार्ज सोहनलाल को अब कोतवाली थाने में लगाया गया है।
