PALI SIROHI ONLINE
पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड पर किया जा रहा है तकनीकी कार्य
रेल सेवाएं आंशिक रद्द/ रीशड्यूल रहेगी
रेलवे द्वारा पालनपुर – अहमदाबाद रेलखंड के मध्य पुल संख्या 982 एवं जगुदन स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20485, जोधपुर -साबरमती रेलसेवा दिनांक 16.11.25 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर -साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 16.11.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह आबू रोड तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा आबूरोड -साबरमती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 17.11.25 को साबरमती के स्थान पर आबूरोड से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा साबरमती- आबूरोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
