PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और चोरी के मामले में फरार शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पैदल परेड कराते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है’ बार-बार बोलता हुआ नजर आया।आरोपी शिवा शर्मा पिता गोपाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शिवा डॉन ऑफ सेक्टर-14 नाम की आईडी बनाई हुई है। जिस पर वह खुद को बड़ा बदमाश बताने का प्रयास करता था।
पुलिस का कहना है कि पुलिस जाब्ते को चकमा देकर भागते समय आरोपी नाले में गिर गया। जिससे उसका पैर और हाथ टूट गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
:
आरोपी ने बाइक से पीड़ित छात्रा का पीछा कर पकड़ा हाथ
एसआई अर्जुन लाल ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को पीड़िता ने गोवर्धनविलास थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि आरोपी महिलाओं से आए दिन छेड़छाड़ करता है। लोगों से गुंडागर्दी से पेश आते हुए कई बार मारपीट तक कर देता है।
13 मई 2025 को एक नाबालिग छात्रा स्कूल से घर आ रही थी। तभी बदमाश ने बाइक से उसका पीछा कर हाथ पकड़ लिया। धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे और जबर्दस्ती शादी का दबाव बनाने लगा।
बदमाश नाबालिग से छेड़छाड़ कर ले गया जेवरात
उन्होंने बताया कि छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के दो दिन बाद बदमाश ने फिर उसी छात्रा से छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता के घर में घुसकर अलमारी में से सोने के जेवरात चोरी कर ले गया।आरोपी इंस्टाग्राम पर बदमाशी वाली रील करता था अपलोड एसआई अर्जुन लाल ने बताया कि आरोपी ने मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और जोधपुर में रहकर फरारी काटी। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बदमाशी वाले गानों के साथ रील अपलोड करता। सिगरेट और शराब पीते हुए स्टोरी डालता था कि शिवा डॉन को कोई नहीं पकड़ सकता है।
हुलिया बदलकर कार गैराज में आरोपी करता था नौकरी
उन्होंने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी जोधपुर के झालामंड क्षेत्र में छिपा है। जिसके बाद पुलिस तलाश करते हुए झालामंड पहुंची तो पता लगा कि आरोपी एक कार गैराज में नौकरी कर रहा था। उसने अपना हुलिया भी बदला हुआ था।
तभी पुलिस कार ठीक कराने के बहाने पहुंची और आरोपी बदमाश को धर दबोचा। उदयपुर लाते वक्त उसने रास्ते में टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा और पास ही एक नाले में गिर गया। जिससे उसके हाथ और पैर में चोट लगी।
