PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 500 नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (होमगार्ड) की भर्ती प्रक्रिया के तहत, 23 और 24 नवंबर को बांगड़ स्टेडियम में 800 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दो दिवसीय दौड़ में आवेदकों को उनके आवेदन नंबर के अनुसार समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है, देर से आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा; साथ ही उन्हें अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट और पात्रता संबंधी शर्तें पूरी करनी होंगी।
500 स्वयंसेवकों के नामांकन के लिए दौड़ का आयोजन
नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक ने बताया कि पाली जिले में 500 नवीन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के नामांकन हेतु 23 और 24 नवंबर को सुबह 9 बजे बांगड़ स्टेडियम, पाली में 800 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी।
आवेदन नंबर के अनुसार तय होंगी दौड़ की तिथियां
23 नवंबर को आवेदन पत्र क्रमांक 20250001 से 20250650 तक के उम्मीदवारों की दौड़ होगी। 24 नवंबर को आवेदन पत्र क्रमांक 20250651 से 20251165 तक के अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया जाएगा।
फिटनेस शपथ पत्र और पहचान पत्र अनिवार्य
दौड़ में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को साधारण कागज पर स्वयं के फिटनेस संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश के लिए नवीनतम फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, विशेषकर आधार कार्ड, साथ लाना अनिवार्य रहेगा। पहचान पत्र के बिना दौड़ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
देर से पहुंचने वालों और अनुपस्थित अभ्यर्थियों की पात्रता निरस्त
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित दिनांक और समय पर देरी या विलंब से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, जो अभ्यर्थी दौड़ में सम्मिलित नहीं होंगे, उनकी पात्रता स्वतः निरस्त कर दी जाएगी।

