PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के भागली पुरोहितान क्षेत्र में किसानों के लिए खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन अब जानलेवा साबित हो रही है। बारिश के मौसम में कई बिजली के खंभे झुक जाने से इन लाइनों के तार अब जमीन से मात्र 5 से 6 फीट की ऊंचाई पर झूल रहे हैं। इससे किसानों को खेतों में काम करने के दौरान हर समय करंट लगने का डर बना रहता है।
ग्रामीण हरसनराम, मेगाराम और गणेशाराम सहित कई किसानों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों और लाइनमैन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया।बोले- मवेशियों की हो रही मौत
किसानों का कहना है कि इन झूलते तारों के कारण पिछले कुछ महीनों में दो गाय और एक भैंस की करंट लगने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद विभाग ने न तो खंभे सीधे करवाए हैं और न ही तारों की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया है।
झूलते तारों की वजह से किसान उस हिस्से में खरीफ की फसल नहीं बो पाए, और अब रबी की बुवाई भी संकट में है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही बिजली विभाग ने तारों की ऊंचाई नहीं बढ़ाई, तो वे खेतों में काम करने से भी परहेज करेंगे।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तारों को तुरंत ऊपर उठाया जाए और झुके हुए खंभों की मरम्मत कर ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
