PALI SIROHI ONLINE
पाली- रणकपुर महोत्सव का आयोजन 21 व 22 दिसम्बर को, जिला कलक्टर मंत्री ने ली बैठक, सफल आयोजन के लिये दिये निर्देश
पाली 13 नवम्बर/ जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में रणकपुर जवाई बांध महोत्सव की बैठक आयोजित हुयी।हर साल की तरह इस बार भी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जो 21 व 22 दिसम्बर को भत्य रंगारंग वा सांस्कृतिक आयोजन के साथ आयोजिन किया जायेगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने उत्सव के सफल आयोजन के लिये सभी संबधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया कि 21 व 22 दिसम्बर को जीप सफारी, दीपोत्सव, काईट फलाईंग ,हैंडीका्रफट प्रर्दशनी, पैरासोलिंग हॉट ऐयर बैलून, कल्चर ईवनिंग आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जायेगी। बैठक में उन्होंने महोत्सव के पर्याप्त प्रचार प्रसार ंबंधित फ्लेक्स होर्डिंग लगाए जाने तथा जिले की विभिन्न होटलों, जिले के विभिन्न स्थानों पर महोत्सव से संबंधित पोस्टर लगाए जाने तथा इस के लिये सहायक निदेशक पर्यटन विभाग को दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
सहायक निदेशक पर्यटन सरिता फीडौदा ने इस अवसर पर बैठक के विभिन्न बिन्दुओ को रखा ।
21 दिसम्बर को स्टार नाईट कबीर कैफे व डेजर्ट सिंम्फनी पर चर्चा की गयी व 22 दिसम्बर को भी स्टार नाईट के लिये आगामी दिनों में अंतिम रूप दे दिया जायेगा। साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन फोटोग्राफ्स की प्रर्दशनी लगाए जाने तथा विजेता फोटोग्राफर्स को पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में जिला कलक्टर ने महोत्सव में विभिन्न मनोरंजक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगां
बैठक में महोत्सव में जिले के रेबारी जाति के लोगों की जीवन शैली एवं संस्कृति का प्रदर्शन – बैठक में उपस्थित सदस्यों के सुझावों के आधार पर जिले में रहने वाले रेबारी जाति के लोगों की जीवन शैली तथा संस्कृति के प्रचार प्रसार किये जाने तथा महोत्सव के दौरान हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी / हाट बाजार के लिये व साफ-सफाई व चूना लाईन की व्यवस्था निकटतम शहरों से रणकपुर आने जाने तक बस की व्यवस्था के लिये रोडवेज को निर्देश दिये गये।
साथ ही पुलिस की माकूल व्यवस्था व पानी बिजली , चिकित्सा ,फायर बिग्रेड आदि की व्यवस्था के लिये प्रचार प्रसार ,पर्यटन विभाग के वालियन्टर्स, लोक कलाकारों आदि के लिए आवास एंव भोजन व्यवस्था नगर पालिका, सादड़ी की रणकपुर एवं सादड़ी में अस्थाई टेन्ट, लाईट एण्ड साउण्ड, विद्युत की व्यवस्था कलाकारों को आमत्रित करना, फ्लेक्स बेनर, कलाकारों के लिये यातायात व्यवस्था, आवास व्यवस्था के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह , एडीएम ओम प्रभा उपखंड अधिकारी देसूरी संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ मनोज पंवार , सहायक निदेशक पर्यटन सरिता फीडौदा , नगर निगम नगर पालिका सादडी व अन्य संबधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
