PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध पाली पुलिस की लगातार कार्यवाही* पुलिस थाना सोजत सिटी की कार्यवाही 11 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त कर 02 मुलजिम को किया गिरफ्तार।अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन वाहन ट्रक नंबG102AT3470 को किया जब्त।*पाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन “गुप्त” के तहत लगातार की जायेगी कार्यवाही।
पाली- आदर्श सिधू आई०पी०एस०, जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पाली में अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध शराब की तस्करी, भण्डारण, कय व विक्रय पर अंकुश लगाने हेतू चलाये जा रहे “ऑपरेशन गुप्त” के तहत विपिन शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला पाली के निर्देशन व रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन तथा देवेन्द्रसिहं नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी के नेतृत्व में दिनांक 12.11.2025 को दौराने नाकाबंदी एक ट्रक नंबर GJ02AT3470 से कुल 11 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब मिलने पर उक्त शराब को जब्त कर शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक नंबर GJ02AT3470 को जब्त कर दो मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।- दिनांक 12.11.2025 मोहनलाल ए.एस.आई. मय जाब्ता द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ऑपरेशन प्रहार के तहत लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतू थाना हाजा क्षेत्राधिकार स्टेट हाईवे 62 पर रामनाडा सरहद मण्डला पहुंच कर नाकाबन्दी के दौरान वक्त करीब 12.40 पीएम पर मुखबिर के बताये अनुसार एक 12 चक्का ट्रक रजि. नम्बर GJ02AT3470 बिलाडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको जाब्ते के द्वारा रूकने का ईशारा कर रूकवाया जाकर ट्रक चालक से नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम सफनान मकबूल पठान पुत्र मकबूल खान पठान जाति पठान मुसलमान उम्र 26 साल निवासी टुन्डाली पुलिस थाना लंघनाज जिला मेहसाणा (गुजरात) व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम रूस्तम खान पुत्र नवाब खान जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी नयो वास टुन्डाली पुलिस थाना लंघनाज जिला मेहसाणा (गुजरात) का होना बताया। ट्रक ड्राईवर व उसके साथी की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक की नियमानुसार तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन में ड्राईवर सीट के पीछे की तरफ कुल 11 खाकी रंग के कार्टून मिले। जिनको खोलकर देखा गया तो 6 कार्टून मे किंगफिशर सुपर स्ट्रांग प्रिमियम बीयर 500 ML के गोल आकार के लाल रंग के लोहे के केन मिले जिनकी बारी-बारी से गिनती की तो प्रत्येक खाकी रंग के कार्टून में कुल 24-24 केन, कुल 144 केन व 4 कार्टून में White Lace Vodka Orange Flavour के 180 ML कांच के गोल आकार के देशी शराब के पव्वे जिनके ओरेंज ढक्कन व प्लास्टिक की सील लगी हुई मिले जिनकी बारी-बारी से गिनती की तो प्रत्येक कार्टून में कुल 48-48 पव्वे, कुल 192 पत्ये मिले। 01 कार्टून में Royal Stag Deluxe Whisky ds 180 ML कांच के चपटे आकार के अंग्रेजी शराब के पव्वे जिनके लाल ढक्कन व प्लास्टिक की सील लगी हुई मिले जिनकी गिनती की तो कूल 48 पच्चे मिले। उक्त डिटेनशुदा शख्स सफनान मकबूल पठान, रूस्तम खान से इतनी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब अपने कब्जे मे रखने व परिवहन करने के संबंध में अनुज्ञापत्र चाहा गया तो अपने पास कोई अनुज्ञापत्र नही होना बताया। जिसके संबध में प्रकरण संख्या 293/2025 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गठित टीमः-
- मोहनलाल सउनि पुलिस थाना सोजतसिटी जिला पाली,
- महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
- श्रवणनाथ कानि. 1801 पुलिस थाना सोजत सिटी. जिला पाली,
- बुद्धाराम कानि. 1497 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
गिरफ्तार मुल्जिमान :-
- सफनान मकबूल पठान पुत्र मकबूल खान पठान उम्र 26 साल निवासी टुन्डाली पुलिस थाना लंघनाज जिला मेहसाणा (गुजरात),
- रूस्तम खान पुत्र नवाब खान उम्र 23 साल निवासी नवोवास टुन्डाली पुलिस थाना लंघनाज जिला मेहसाणा (गुजरात),
आमजन से अपीलः- आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन “गुप्त” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवहन, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बेटिंग, बिना नम्बरी/संदिग्ध वाहन सोशल मिडिया पर हथियार सहित, डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले / रोमियों ईत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाट अप्प 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाऐगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।


