PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के सेवाडी में व्यापारियों ने स्वच्छता का दिया संदेश,प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की दी हिदायत, दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने ओर उसका उपयोग करने का अनुरोध किया…
सेवाड़ी। स्थानीय ग्राम पंचायत,राजस्व ओर पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत रामसेतु की गिलहरी अभियान के तहत कस्बे के समस्त व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखने,पॉलीथिन का निस्तारण करने सहित स्वच्छता का संदेश दिया।
ग्राम पंचायत सेवाड़ी के ग्राम विकास अधिकारी नंदकिशोर वैष्णव, भरत ओझा, पटवारी हरचंद राम, पुलिस कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह मीणा, सफाई ठेकेदार विनोद भाटी, भंवरलाल सहित समस्त स्टाफ ने सेवाड़ी व्यापार मंडल से अनुरोध किया कि ग्राम पंचायत द्वारा कचरा संग्रहण की गाड़ी में ही कचरा डालकर स्वच्छ सेवाड़ी,प्लास्टिक मुक्त सेवाड़ी कार्यक्रम में सहयोग करे,
व्यापारियों से अपनी दुकानों में जमा कचरे को निर्धारित समय पर आने वाली कचरा संग्रहण गाड़ी में ही डालने, सड़क पर कचरा न फैलाने, दुकानों के बाहर न बिखेरने, डस्टबिन का उपयोग करने, अपने ग्राहकों को भी यह विनम्र हिदायत दें कि वे भी कचरा केवल कचरा पात्र में ही डालने हेतु निवेदन किया गया
जिस पर समस्त व्यापारियों ओर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमन सुराणा ने सेवाड़ी को स्वच्छ रखने हेतु हर संभव सहयोग करने की बात कही।

