PALI SIROHI ONLINE
पाली-समीक्षा बैठक-सेवा शिविरों मे हुये कामों,जनसनुवाई ,सम्पर्क प्रकरणों की समीक्षा की समस्याओ का समाधान गुणात्मक रूप से हो-प्रभारी सचिव भगत
पाली 13 नवम्बर। जिला प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी भगत ने आज गुरूवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की सेवा शिविरों ,राज्य सरकार की फलैगशिप योजनाओं ,जनसुनवाई एवं सम्पर्क व अन्य बिन्दुओं को लेकर समीक्षा बैठक ली । बैठक में उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार का उदेश्य शहरी सेवा शिविरों एंव ग्रामीण सेवा शिविरों का उदेश्य आमजन को राहत देना है व उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करना है उन्होंने कहा कि जनसुनवाई व सम्पर्क पोर्टल में भी इसी प्रकार समस्याओ ंका समाधान होना चाहिये साथ ही व सामाधन स्थानीय स्तर पर संख्यात्मक व गुणात्मक रूप दोनो ही हो इसके बारे में निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न फलैगशिप योजनाओं, शिविरो ंके बारे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त योजना , विधायक सांसद विकास कार्यक्रम , स्वामित्व योजना , सत्यापन ,ड्रोन दीदी , राजीविका ,सार्वजनिक निर्माण विभाग क्षतिग्रस्त सडकों का पेचवर्क निर्धारित समयसीमा में , पीएचईडी में जेजेएम , जल संसाधन बांधो में पेयजल वितरण सफाई मरम्मत आदि, बिजली विभाग में रूफ टॉप सोलर व पीएम सूर्यघर योजना , कुसुम ए बी सी योजनाओ की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार फर्टीलाईजर वितरण , कृषि विभाग , व चिकित्सा विभाग में मौसमी बीमारियां ,डेंगू मलेरिया , दवाईयां , संसाधन व अन्य विभागों के कामो की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले में विभिन्न विभागों के कामों योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर बैठक में प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल , डीएफओं बाला मुरूगन , एडीएम डॉ बजरंग सिंह , एडीएम ओम प्रभा , सीईओ ंजिला परिषद मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
