PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट डीके देवासी
बाली कोठार के आसपास मै मेगा हाईवे सड़को की ऐसी हालत वरावल से पिण्डवाड़ा मेघा हाइवे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है गड्ढे से बचकर निकलना भी मुश्किल
उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार मे यह सड़को ही हालत है वरावल से पिण्डवाड़ा मेगा हाइवे पर जगह जगहों पर गड्ढों के कारण लोगों कों निकलना काफी जोखिम भरा हुआ कभी बड़ा हादसा हो सकता है पुलिस नाना थाने से लेकर लगभग डेढ़-दो किलोमीटर के दायरे में बड़े-बड़े गड्ढे हैं कोठार के पास मे जगह-जगह सड़क टूटी होने से बड़े हादसे की आशंका रहती है इस रोड पर दिन-रात भारी वाहन गुजरते हैं गड्ढों से बचने कही प्रयास कर रहे भारी वाहन से हादसे का शिकार हो जाते हैं सड़कों कों गड्ढामुक्त करने के लाख दावे किए जा रहे हैं,
लेकिन नाना उपतहसील से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों कों गड्ढों की वजह से सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल है पिण्डवाड़ा से नाना से बेडा बाली के रोड पर जगह जगह रोड पर खड़े पड़े हुए टोल टेक्स ले रहा लेकिन रोड़ो की सुविधा कोई नहीं है नाना थाना से लेकर बेडा चौकी के बीच काफी गड्ढे हैं इनकी वजह से राहगीरों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हर जगहों पर ग्रामीण नें अधिकारीयों बात की खाली आस्वासन देते है 4 महीने होने आया है ज़वाई एरिया मे पेंथर सफारी केलिए घूमने सैलानी पर्टयक आते है यह सड़क पर काफी अभी भीड़ आवा जाही होने लगी रोजाना हजारों लोग इस पर सफर करते हैं पिण्डवाड़ा से बाली मेघा हाईवे पर खड़े होने के कारण गड्ढों को ठीक नहीं कराया इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है

