PALI SIROHI ONLINE
ISDM विद्यार्थियों की ब्लॉक प्रशासन से मुलाकात
दिल्ली से इंडियन स्कूल ऑफ डेवलपमेंट मैनेजमेंट (ISDM) के सात विद्यार्थी दिनाँक 9 से 14 नवम्बर 2025 तक“इमर्शन कार्यक्रम” के तहत सामाजिक संस्था ‘दूसरा दशक’ बाली पहुँचे। विद्यार्थियों में हर्षदा संदीप चव्हाण, निकिता गारसे (महाराष्ट्र), सुहानी गुप्ता, विकास कश्यप (दिल्ली), दिब्बोजीत बोस (कोलकाता), आनंदी व मीनाक्षी सुंदरश्वरन (तमिलनाडु) शामिल रहे।
दूसरा दशक से सोहन भाटी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बाली ब्लॉक के विभिन्न प्रशासनिक विभागों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं और उनके कार्यान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने कृषि, आईसीडीएस, एसडीएम और एडीएम कार्यालयों का दौरा किया।
कृषि विभाग के श्री शंकर लाल ने किसानों के लिए चल रही योजनाओं, फसल बीमा, सिंचाई और जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों की जानकारी दी।
आईसीडीएस विभाग के श्री प्रकाश चंद्र ने बताया कि क्षेत्र में पोषण ट्रैकर का उपयोग बढ़ाया जा रहा है और कुपोषण से निपटने के लिए समुदाय की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
एसडीएम श्री दिनेश विश्नोई ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक व्यवस्था, शिकायत निवारण प्रणाली और विकास कार्यों की निगरानी प्रक्रिया से अवगत कराया। वहीं, एडीएम श्री चेलेंद्र सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
पूरे दिन की इस विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने ब्लॉक प्रशासन के कामकाज को नज़दीक से देखा और सरकारी योजनाओं के ज़मीनी क्रियान्वयन को समझा। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत उपयोगी और सीखने योग्य बताया।
