PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही जिले के सरूपगंज रेलवे पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी, मृतक के हाथ पर गुदा हुआ है नाम, पुलिस ने शव की शिनाख्ती के प्रयास किए तेज
सरूपगंज (सिरोही)। गुरुवार सुबह सरूपगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सरूपगंज थाने से एएसआई रामनाथ सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


