PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
पाली एसपी आदर्श सिधु ने बुधवार शमा को एक लिस्ट जारी की। जिसमें 14 इंस्पेक्टर और 10 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया।
इसके तहत पदमपाल सिंह को पुलिस लाइन से रोहट थानाप्रभारी लगाया गया। इसी तरह कपूराराम को गुड़ा एंदला से सदर SHO, अचलदान को गुड़ा एंदला SHO, निरमा कुमार को औद्योगिक थाना SHO, अनिता रानी को साइबर थाने से महिला थाना SHO, हुकुम गिरी को सिरियारी थाना SHO, राजेन्द्र कुमार को सोजत रोड SHO, कमला को चंडावल थाना SHO, परविन्द्र कौर को पुलिस लाइन से महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली, अमराराम मीणा को तखतगढ़ थाना SHO, पूराराम को पुलिस लाइन से मानव तस्करी विरोधी यूनिट, सुमेरदान चारण को औद्योगिक थाना से साइबर थाना पाली, उगमराज सोनी को खिंवाड़ा थाना SHO, हनवंतसिंह को ट्रांसपोर्ट नगर थाना SHO लगाया गया। इसी तरह उप निरीक्षक गोपाल सिंह को सोजत सिटी थाने से देसूरी थाना SHO, किशनाराम को पुलिस लाइन से सोजत सिटी थाना, शिवनारायण मीणा को सदर थाने से औद्योगिक थाना, सहीराम को पुलिस लाइन से नाडोल चौकी (रानी), घेवरराम को सोजत सिटी थाने से रामदेव रोड चौकी पाली, तेजाराम को प्रभारी परिवाद शाखा से कोतवाली थाना, जाकिर अली को नाडोल चौकी से टीपी नगर थाना, दशरथ सिंह को पुलिस लाइन से महिला थाना पाली, शैतानसिंह को रामदेव रोड चौकी से प्रभारी यातायात शाखा पाली और राजेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन पाली से प्रभारी जिविशा पाली लगाया गया।

