PALI SIROHI ONLINE
बाली-राज्य मंत्री ओटाराम देवासी आज आएंगे मुंडारा 2 दिन रहेंगे सिरोही के दौरे पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के निजी सहायक जगदीश देवासी ने पाली सिरोही ऑनलाइन को बताया कि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी के निधन पर अजमेर में शोक संवेदना प्रकट कर आज रात्रि में पाली जिले के मुंडारा ग्राम में रात्रि विश्राम करेंगे 13 नवंबर को सिरोही वेलांगरी जावाल सिरोही पुलिस लाइन व सिरोही में बीजेपी की कार्यशाला में भाग लेंगे वहीं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सिरोही में करेंगे उसके बाद 14 नवंबर को छावनी शिवगंज में निजी कार्यक्रम वह देलदार ग्राम में सड़क का लोकार्पण व शिवगंज हाईवे रोड पर श्री विजय पताका मा तीर्थ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे उसके बाद रात्रि विश्राम बाली उपखंड के मुंडारा ग्राम में उनके पैतृक गांव में करेंगे
