PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में अपने शौक पूरे करने, गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने के लिए एक आरोपी अवैध शराब, डोडा पोस्त का बड़ा तस्कर बन गया। बार-बार जेल जाने में जमानत की रकम देने के लिए उस पर कर्ज भी चढ़ता गया। ऐसे में एक महीने में ही तस्करी के कई राउंड करने लगा। अब आरोपी पुलिस के फिर हत्थे चढ़ गया।
आरोपी एक महीने पहले 10 अक्टूबर को ही जेल से रिहा हुआ था। वहीं अब आरोपी को फिर तस्करी करते हुए 5 क्विंटल 43 किलो 62 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। इसकी बाजार में कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी से अवैध डोडा पोस्त सहित पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस और 6 फर्जी नंबर प्लेटें बरामद की। आरोपी तस्करी के दौरान 50-60 किलोमीटर चलने के बाद नंबर प्लेट बदल देता था, ताकि गाड़ी की पहचान नहीं हो सके।
जोधपुर कमिश्नरेट की लूणी थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्कर गोकलाराम (32) पिता मोटाराम निवासी सरली जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।
नाकाबंदी में पकड़ी गई स्कॉर्पियो से मिला भारी मात्रा में डोडा पोस्ट और कारतूस
पुलिस टीम को सूचना मिली कि खाराबेरा पुरोहितान क्षेत्र में एक गाड़ी आ रही है। इसमें कुछ संदिग्ध सामान रखा है। इस पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। कुछ देर बाद MH 03 DX 6297 नंबर की सफेद स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर ड्राइवर ने वाहन को तेज गति से भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया।
ड्राइवर ने पूछताछ में नाम गोकलाराम (32) पुत्र मोटाराम निवासी सरली जिला बाड़मेर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 27 प्लास्टिक कट्टों में भरा डोडा पोस्त, एक खाली पिस्टल मैगजीन, 35 कारतूस और 6 फर्जी नंबर प्लेटें बरामद कीं।
चित्तौड़गढ़ से लाता था डोडा पोस्त, देचू में करता था सप्लाई
पूछताछ में आरोपी गोकलाराम ने बताया- वह कपासन (जिला चित्तौड़गढ़) से डोडा पोस्त भरकर देचू (जोधपुर) में सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी के साथ उसका साथी भैरू लोहार निवासी पाली भी था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के लिए बना तस्कर
एएनटीफ आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी गोकलाराम 15 वर्षों से अवैध तस्करी में लिप्त है और कई बार जेल जा चुका है। छठी कक्षा पास करने के बाद गांव में आरोपी का गाड़ियों पर घूमने का शौक बन गया। बाद में उम्र बढ़ने के साथ उसकी गर्लफ्रेंड बनी तो उसके खर्चे के लिए वह तस्करी की बड़ी दुनिया में आ गया।
आरोपी गोकलाराम ने वर्ष 2011 से 2015 तक अवैध शराब की तस्करी की। इस दौरान हरियाणा से अवैध शराब का ट्रक भरकर गुजरात सप्लाई करने लगा। आरोपी गोकलाराम शराब तस्करी करते हुए चूरू, जयपुर और बालोतरा में अलग-अलग दिनों में कई बार पकड़ा गया। इस दौरान ट्रक में 800 से 1000 पेटी अवैध शराब रहती थी। आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज हो गए, जिनमें कई बार आरोपी गोकलाराम को जेल की हवा खानी पड़ी।
कर्ज तले दबा तो फिर शुरू की तस्करी
वर्ष 2016 में आरोपी गोकलाराम ने अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई का कार्य शुरू किया। दो वर्ष बाद 2018 में बाड़मेर में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त के साथ सदर थाने में पकड़ा गया। फिर 15 माह जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आया। वर्ष 2023 में पुलिस थाना निम्बाहेड़ा में डोडा पोस्त मामले में वांछित होकर फरार हो गया।
वर्ष 2024 में इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद इस साल 10 अक्टूबर को आरोपी गोकलराम जमानत पर रिहा हुआ था। आरोपी ने पुलिस को बताया-
” जेल से जमानत करवाने के दौरान अवैध कामों से कमाए सारे पैसे खर्च हो गए, बल्कि कर्ज के तले भी दब गया। कर्ज चुकाने का दूसरा रास्ता नहीं देख एक महीने में ही तीन बार अवैध डोडा पोस्त की गाड़ियां मेवाड़ से मारवाड़ में सप्लाई शुरू दी।
وو
50-60 किलोमीटर पर बदल लेते नंबर प्लेट
:
आरोपी गोकलाराम की स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी में महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल, गुजरात राज्य की हाई सिक्योरिटी 6 नंबर प्लेट्स मिली। इन पर अलग-अलग नंबर लिखे थे। आरोपी ने बताया कि तस्करी के दौरान 50-60 किलोमीटर चलने के बाद नंबर प्लेट बदल देते थे, ताकि गाड़ी की पहचान नहीं हो सके।
पकड़ी गई स्कॉर्पियो गाड़ी को देखने पर उसके इंजन नंबर व चेसिस नंबर को घिसकर पूरी तरह नष्ट किया जा चुका था। आरोपी गोकलाराम ने बताया- तस्करी के दौरान चोरी के वाहन उपयोग में लेते हैं। चोरी की गाड़ी कम पैसों में मिल जाती है। वहीं पुलिस से घिरने पर भागने के बाद खुद के खिलाफ कोई सबूत नहीं रहता।
कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी गोकलाराम को गिरफ्तार कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 111 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अब फरार आरोपी और डोडा पोस्त नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
